चालिहा महोत्सव राजा पार्क जयपुर।

Listen to this article

श्रीझूलेलाल मंदिर, सिंधी कॉलोनी, राजापार्क, जयपुर में आज मंगलवार 4 जून को सतगुर स्वामी टेंऊराम चालिसा के चतुर्थ दिवस पर साई भजन कीर्तन, सतनाम साखी मंत्र, चालीसा पाठ 16 शिक्षाए, गुरु प्रार्थना, आरती अरदास मातृशक्ति, सेवादारियो व भक्तजनों द्वारा सामूहिक की गई। डोडा, चटनी, भेलपुरी व मिल्क रोज वितरित किया। आज की प्रसादी मातृशक्ति की सेवादार द्वारा गुप्त में कराई गई।चंड पर्व शुक्रवार 7 जून को 56 भोग की प्रसादी संगत के सहयोग से रहेगी जो भक्त 56 भोग की प्रसादी में सहयोग करना चाहे वे श्रीमती हेमा मंशानी, ऋतु परमानी, हेमनदास मुर्जानी अथवा मंडल कार्यालय में अपनी
सेवा लिखा सकते हैं। शुक्रवार 7 जून की *साय 4.15 बजे तक भोग के लिए प्रसादी उपलब्ध कराने का कष्ट करे।

(Visited 94 times, 1 visits today)