सनातन का अपमान करने वालों का सत्ता में कोई हक नहीं है

Listen to this article

सनातन का अपमान करने वालों को सत्ता का कोई हक़ नही – दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को हरियाणा के भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री धर्मवीर सिंह जी के समर्थन में प्रचार किया। भोजावास में आयोजित एक जनसभा में उन्होने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।उन्होने कहा कि कांग्रेस ने राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा कर सनातन का अपमान करने का काम किया है। ऐसे में उन्हे भारत में सत्ता पाने का कोई हक़ नही। कांग्रेस के राज में केवल भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के अलावा कोई काम नही हुआ।दिया कुमारी ने कहा जनता से अपील करते हुए कहा कि गर्मी के बावजूद आमजन को देश हित में बाहर निकल कर वोट डालने का कर्तव्य पूरा करना है और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इलाक़े के विकास में कोई कसर बाक़ी नही रहेगी।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने श्री धर्मवीर सिंह जी को मैं जीत की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि वे श्री धर्मवीर सिंह जी के साथ सांसद थी और उन्होने हमेशा सदन में क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर समस्याओं का निराकरण करवाया। पिछले दस सालों में एक सांसद के रूप में बहुत अच्छा काम किया है।सभा में पूर्व डिप्टी स्पीकर श्रीमती संतोष यादव, महेंद्रगढ़ जिलाध्यक्ष दयाराम यादव, अटेली विधायक सीताराम यादव, प्रभारी अटेली सुधीर दीवान, जिला प्रमुख राकेश पूर्व प्रदेश मंत्री जसवंत यादव, चेयरमैन अटेली राजेंद्र मोहित चौधरी, सतवीर यादव उपस्थित थे।उन्होने कहा कि हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार भी राजस्थान के समान इन्फ्रास्ट्रक्चर और जन सुविधाओं के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि रेवाड़ी में एम्स स्वीकृत होने से, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
दिया कुमारी ने कहा कि सांसद के रूप में श्री धर्मवीर सिंह केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने का काम किया है।

(Visited 17 times, 1 visits today)