उदयपुर जिले में थाना हाथीपोल की कार्रवाई तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ऑटो व चोरी के चार दुपहिया वाहन बरामद जयपुर/उदयपुर, 10 अप्रैल। उदयपुर जिले की हाथीपोल थाना पुलिस की टीम ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात में प्रयुक्त एक ऑटो एवं चुराई गई तीन मोटरसाइकिल व एक स्कूटी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपी विशाल पुत्र राजेश हरिजन (24) व पंकज पुत्र सुरेश हरिजन (21) बंजारा बस्ती हिरण मगरी तथा हरीश पुत्र लक्ष्मण ओड (23) निवासी सवीना कच्ची बस्ती है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 13 मार्च को मोती मगरी स्कीम निवासी प्रदीप पटेल की एक्टिवा मधुबन स्थित एक फिटनेस सेंटर के बाहर से रात के समय अज्ञात चोर चुरा ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ कैलाश चंद्र के सुपरविजन एवं एसएचओ आदर्श कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी संसाधनों एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना में प्रयुक्त सन्दिग्ध ऑटो और आरोपियों का पता लगा ऑटो सहित तीन आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की। जिन्होंने चुराई गई स्कूटी सवीना थाना क्षेत्र में बिलिया की पहाड़ियों में छुपा कर रखना बताया। आरोपियों की निशानी से स्कूटी एवं अन्य स्थानों से चोरी की गई तीन अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
हाथीपोल की कार्रवाई तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।
(Visited 20 times, 1 visits today)