सिंधी समाज बुधवार को मनाएगा चेटीचंड महापर्व शहर में निकलेगी विशाल शोभायात्रा सिंधी समाज के आराध्य भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड महापर्व बुधवार 10 अप्रैल 2024 को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर के झूलेलाल मंदिरों में प्रातः काल भगवान झूलेलाल का पंचामृत अभिषेक कर नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे।मंदिर के शिखर पर लाल रंग की धर्म ध्वजा फहराई जाएगी ।ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा।बिजली की झालरों से मंदिर परिसर सजाए जाएंगे।समाज की महिलाएं मीठे चावल और छोले का भोग भगवान को लगाएंगी साथ ही मंदिर में अखो (चावल और चीनी) से पल्लव प्रार्थना करेंगी ।भगवान को रिझाने के लिए सिंधी लोक नृत्य छेज की प्रस्तुति दी जाएगी।शोभायात्रा मुख्य कार्यक्रम के तहत चेटीचंड सिंधी मेला समिति की ओर से शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।चौगान स्टेडियम में पूज्य सिंधी पंचायत ,पुरानी बस्ती के सहयोग से शोभायात्रा का दिन में 2 बजे शुभारंभ होगा। श्री अमरापुर दरबार की संत मंडली द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित कर यात्रा शुरू होगी।शोभायात्रा में हाथी ,ऊंट ,घोड़े और बग्गी सहित सुसज्जित लवाजमा होगा। प्रमुख कई बैंड सिंधी संगीत की स्वर लहरियां वातावरण में बिखेरते चलेंगे।शहर की पंचायतों और सामाजिक संस्थाओं के मुखी और पदाधिकारी शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।समाज बंधु अपने इष्टदेव भगवान झूलेलाल की छटा देखने शोभायात्रा देखने पहुंचेंगे। शोभायात्रा चौगान स्टेडियम से आरंभ हो कर गणगौरी बाज़ार,चांदपोल बाज़ार, खज़ाने वालों का रास्ता , इंद्रा बाज़ार,नेहरू बाज़ार,बापू बाज़ार, जौहरी बाज़ार,बड़ी चौपड़ ,हवामहल बाज़ार,चांदी की टकसाल होती कंवर नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। लगभग 40 झांकियां शोभायात्रा में सम्मिलित होंगी।सबसे पहले प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की झांकी फिर श्री राम दरबार ,श्री शिव परिवार , दुर्गा माता,हनुमान जी के कंधे पर श्री राम लक्ष्मण ,कमल पुष्प पर भगवान श्री झूलेलाल,जल में नर मछली पर श्री झूलेलाल कलात्मक झांकियां होंगी।एक स्वचालित झांकी में भगवान की आरती होगी।सिंध की संस्कृति को दर्शाती कई सजीव झांकियां भी होंगी ।सिंध के वीर प्रतापी राजा दाहिर सेन , शहीद हेमू कालाणी,संत कंवर राम साहिब की झांकी भी आकर्षण का केंद्र होगी। कार्यक्रम के समापन पर झांकियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी से निवेदन है कि शोभायात्रा में पहुंच कर भगवान की सुंदर झांकियों का दर्शन करें।निवेदक चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर।
चेटीचंड महापर्व पर जयपुर महानगर में निकलेगी विशाल शोभायात्रा।
(Visited 37 times, 1 visits today)