श्री अमरापुर स्थान जयपुर में भारतीय हिंदू नववर्ष पर दो पहिया वाहन रैली निकाल कर किया नव वर्ष, नव संवत्सर 2081 का स्वागत जयपुर। नववर्ष (नव संवत्सर २०८१) के स्वागत हेतु परम पवित्र धाम तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर के सेवादारियों द्वारा दिनांक मंगलवार 9 को प्रातः 6:30 बजे श्री अमरापुर स्थान जयपुर से लगभग 200 दो पहिया वाहनों की रैली निकल गई जो की मुख्य मार्ग चांदपोल , बापू बाजार नेहरू बाजार , इंदिरा बाजार, खजाने वालों का रास्ता सांगानेरी गेट से होती हुई पुनः एम.आई रोड श्री अमरापुर स्थान पर समाप्त हुई । श्री अमरापुर स्थान के संतो ने बताया कि प्रथम बार इस तरह की वाहन रैली निकाली गई ! जिससे हमारी युवा पीढ़ी को हिंदू नव वर्ष की जानकारी मिले, अभी तक युवा पीढ़ी अंग्रेजी नववर्ष को मनाती आ रही है जिससे हमारे हिंदू त्यौहार , सभ्यता और संस्कृति पीछे होते जा रहे हैं। संतों ने बताया कि समाज में जागृति हेतु यह बहुत अच्छा प्रयास है सभी सेवादारों को भगवा दुपट्टा, टोपी एवं टी शर्ट दी जाएगी ! जिससे सभी एक ही वेशभूषा में नजर आए। प्रातः 6:30 बजे संत श्री मोनूराम जी महाराज, स्वामी मनोहर लाल जी महाराज द्वारा झंडी दिखाकर वाहन रेली को रवाना किया ! सभी सेवादारों को तिलक लगाकर गले में दुपट्टा डाला गया । रेली वाहको ने गोविनदेव मंदिर के दर्शन भी किए !यात्रा पुनः तकरीबन 9:00 बजे पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान पर पहुंची ।सभी सेवादारियों ने जय श्री राम, सतनाम साक्षी, जय श्री झूलेलाल के नारे लगाए।चेटीचंड भगवान श्री झूलेलाल जयंती 10 अप्रैल बुधवार श्री अमरापुर दरबार में चेटीचंड भगवान श्री झूलेलाल जयंती महोत्सव भक्ति भाव से मनाया जायेगा।
भारतीय हिंदू नव वर्ष पर दो पहिया वाहन रैली निकाली गई श्री अमरापुर दरबार जयपुर।
(Visited 22 times, 1 visits today)