हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा” के नारे के साथ कांग्रेस की सभा में खाचरियावास ने दिया धन्यवाद।
जयपुर 6 अप्रैल,आज विद्याधर नगर स्टेडियम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशाल रैली में लोकसभा चुनाव के मेनिफेस्टो की घोषणा की गई। मेनिफेस्टो की घोषणा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, श्रीमती सोनिया गांधी, श्रीमती प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, टीकाराम जूली, सीपी जोशी, सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित कांग्रेस के सभी नेताओं की उपस्थिति में सभा में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जयपुर के लोकसभा उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि “हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा” तीन बाण धारी भगवान कृष्ण का साक्षात रूप बाबा खाटू श्याम जी हमारे साथ हैं, हम लोगों की पार बाबा लगाएंगे और इस बार प्रदेश और देश में दुखी और परेशान जनता भाजपा को हराकर कांग्रेस की सरकार बनाएगी।खाचरियावास ने जब नारा लगवाया “हारे का सहारा” तो पंडाल में बैठे हजारों लोगों ने एक साथ “बाबा श्याम हमारा” का उद्घोष किया।खाचरियावास ने कहा कि “जय श्री श्याम, भाजपा का काम तमाम” जैसे नारे प्रदेश और देश की जनता लगा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार भूख गरीबी भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी से परेशान जनता भाजपा को हराकर कांग्रेस की सरकार बनाएगी।
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के नारे के साथ कांग्रेस की सभा में खाचरियावास ने दिया धन्यवाद।
(Visited 138 times, 1 visits today)