डीजल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

Listen to this article

कंपनियों की मशीनरी में से तेल चोरी करने वाली गैंग का खुलासा : चार अभियुक्त गिरफ्तार, 440 लीटर डीजल व घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर जब्त बाड़मेर 6 अगस्त। रागेश्वरी थाना पुलिस ने रात के समय कंपनियों की मशीनरी में से तेल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 440 लीटर डीजल तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर व डीजल निकालने की नली जप्त की गई। बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि रमेश कुमार पुत्र सुखराम बिश्नोई निवासी डेडावास थाना गुडामालानी, राजेश कुमार पुत्र बाबू लाल बिश्नोई निवासी आदर्श नगर थाना आरजीटी तथा भरत पुरी पुत्र मोहनपुरी एवं ओम पुरी पुत्र तेज पुरी निवासी मालियों की ढाणी थाना आरजीटी को गिरफ्तार किया गया है एसपी भार्गव ने बताया कि 23 फरवरी को थाना रागेश्वरी क्षेत्र स्थित राग गैस वेलपेड कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड असगर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि रात के समय उनकी कंपनी की मशीनरी से अज्ञात चोर 1300 लीटर डीजल चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर सीओ शुभकरण के सुपरविजन एवं थाना अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने गहन अनुसंधान करते हुए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डाटा का संकलन एवं आ सूचना प्राप्त कर संदिग्ध चारों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने उक्त घटना करना स्वीकार किया। जिनके पास से 440 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो व डीजल निकालने की नली चक्की गई।एसपी भार्गव ने बताया कि रागेश्वरी थाना क्षेत्र में कई प्रकार की कंपनियां स्थित है। इन कंपनियों में भारी मशीनरी का उपयोग होता है। आसपास के लोग दिन में इन मशीनों व कैंपों की रेकी कर रात के समय कैंप के चारों तरफ लगी फेसिंग को काटकर एक आदमी अंदर जाता है और बाहर खड़ी गाड़ी में लंबी नली लगाकर डीजल ड्रम में भर लेते हैं। बाद में छूट कर वाहन चालकों को सस्ते दामों में डीजल बेच देते हैं।

(Visited 5 times, 1 visits today)