फाग रस में सरोबार कर गया सातों बहनों माता रानी का फाग उत्सवजयपुर -बाबू हरचंद राय की कोठी एन बी सी गेट के पास हसनपुरा जयपुर स्थित सातों बहनों माता रानी के मंदिर पर कल्पना खड़ोलिया एवं दीपक खड़ोलिया तथा समस्त खड़ोलिया परिवार के साथ माता रानी का फागोत्सव 18 मार्च 20 24 संध्या काल से प्रारंभ होकर देर तक समा बान्दे रहा मनोहारी नेचुरल फूलों व मौसमी फलों से सुसज्जित माता रानी के दरबार में महिला एवं पुरुष गायक कलाकारों के साथ जुगलबंदी करते हुए वाद्य यंत्र वादको ने शुरू की भक्ति संध्या तो समय कब बीत गया किसी को एहसास ही ना हुआ । हर कोई अपने पांव रोक न सका और ठुमकने को मजबूर हो गया बिजासन वाली माता ,इंदरगढ़ वाली माता, शेरावाली माता ,खाटू वाले बाबा, हनुमान जी ,भगवान राम के भजनों के साथ-साथ जब चंग पर हथेली पड़ने लगी युवा कलाकारों की और ढप बजने लगी तो पूरा माहौल फाग उत्सव में सरोबार हो उठा अंत में माता रानी की आरती व प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न होने के साथ सभी के चेहरे पर विशेष फाग रस का आनंद देखा गया।
सातों बहनों माता रानी के दरबार में मनाया गया फाग उत्सव।
(Visited 24 times, 1 visits today)