रामगंज थाने में हुई जनसुनवाई।

Listen to this article

पुलिस उपायुक्त उत्तर ने रामगंज थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों को दी राहत’ जयपुर, 16 मार्च। पुलिस उपायुक्त उत्तर श्रीमति राशि डोगरा डूडी ने शनिवार को रामगंज थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर प्रथम श्रीमती रानू शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज श्री हरिशंकर शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक श्री डॉ. हेमंत जाखड़, सहायक पुलिस आयुक्त आमेर श्री शिवरतन जी, थाना अधिकारी रामगंज, थाना अधिकारी गलता गेट, थाना अधिकारी ब्रह्मपुरी, थानाधिकारी माणक चौक, थाना अधिकारी सुभाष चौक, थाना अधिकारी ब्रह्मपुरी, थानाधिकारी जयसिंहपुरा खोर, थाना अधिकारी आमेर, थानाधिकारी महिला थाना उत्तर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। पुलिस उपायुक्त उत्तर ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र में रास्ता अवरुद्ध करने से संबंधित मामले, महिला अत्याचार संबंधित मामले, रात्री में बदमाशो द्वारा आवारागर्दी करते फिरना, पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, मकानों पर कब्जे, अवैध रूप से रह रहे किरायेदार,अवैध कब्जे, चोरी, मारपीट, धमकी सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने सभी शिकायतों की सुनवाई कर यथाशीघ्र निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर ही संबधित जॉच अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान जयपुर (उत्तर) पुलिस थाना माणकचौक, सुभाषचौक, महिला थाना उत्तर, रामगंज, गलतागेट, आमेर, ब्रह्मपुरी एवं जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र के परिवादियों के साथ-साथ समस्त उत्तर जिले के थानों के परिवादियों ने अपनी समस्याएं पुलिस उपायुक्त उत्तर को बताकर समाधान पाया।

(Visited 11 times, 1 visits today)