आज गोविन्द देव जी में फुलों की होली आज ठि मन्दिर श्री गोविन्द देव जी में महन्त अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में फाल्गुन मास चलते फुलों की होली महोत्सव मनाया गया जिसमें भजन वृन्दावन से पधारें श्री अनुराग जी महाराज, श्री विठ्ठल जी महाराज द्वारा होली के पद्य गा कर राधे गोविन्द देव जी को रिझाया गया इस अवसर पर सरस निकुंज से आचार्य पीठ के अलबेली माधुरी शरण जी, प्रवीण बड़े भैया महायण्लेश्वर मनोहर दास, पंचमुखी हनुमान जी के महन्त श्री रामरज दास जी महाराज वृंदावन के सन्त समाज सेवी सुरेश, राजेन्द्र, मनीष उपस्थित रहे भक्तों ने वृन्दावन ब्रज की फुलों की होली का बहुत आनन्द लिया।
(Visited 55 times, 1 visits today)