श्री अमरापुर धाम में मनाया गया फाग उत्सव। संत महात्माओं ने भक्तों के साथ खेली फूलों से होली

Listen to this article

56 व्यंजन के थाल का लगा भोग फाग उत्सव में उमड़े श्रद्धालु फूलो की होली में रंगमय हुआ अमरापुरा धाम जयपुर। आस्था के केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में शुक्रवार के दिन आचार्य श्री का मासिक जन्मोत्सव चौथ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।उत्सव के अंतर्गत प्रातः काल नित्य नियम प्रार्थना, संत महापुरुषों द्वारा सत्संग वर्षा एवं भजन का कार्यक्रम हुआ।सांय काल के समय महिला मंडल के द्वारा भजन एवं चालीसा का पाठ किया गया। अमरपुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनू राम जी महाराज ने बताया कि फाल्गुन माह के उपलक्ष में मंदिर परिसर के अंतर्गत भव्य फाग उत्सव मनाया गया एवं संतों द्वारा फूलों की होली खेली गई। शहर के मशहूर गायक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिससे उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोहित हो उठा। संतों ने बताया कि प्रेम प्रकाश प्रेमियों के लिए चौथ का पर्व मनवांछित फल देने वाला होता है जयपुर सहित आसपास के क्षेत्र से हजारों की तादाद में श्रद्धालु गुरु दरबार का दर्शन दीदार करने आते हैं और अपना मनवांछित फलपाते हैं।आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज की भव्य झांकी सजाई गई महाप्रसादी डोडा चटनी के साथ छप्पन भोग के व्यंजनों के थाल काभोग लगाया गया ।

(Visited 47 times, 1 visits today)