105 यातायात पुलिसकर्मियों ने लिया सीपीआर का प्रशिक्षण
जयपुर, 3 अगस्त। पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सकों ने 105 यातायात पुलिसकर्मियों को
कार्डियक पल्मोनरी रिससीटेशन सीपीआर का प्रशिक्षण दिया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सीपीआर के द्वारा दुर्घटना में बेहोश व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचाई जा सकती है।अस्पताल के चिकित्सक डॉ निखिल अजमेरा एवं मुकेश रुंडला ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं दुर्घटना में घायल व्यक्ति की डमी के माध्यम से प्राथमिक उपचार करने के तरीके बताएं।प्रेजेंटेशन में चिकित्सकों ने बताया कि सबसे पहले बेहोश व्यक्ति की श्वास व पल्स देखें। उसके बाद चेस्ट के बीच में दोनों हाथों को सीधा रखते हुए दोनों हथेलियों से लगभग 5 सेमी की गहराई तक लगभग 1 मिनट में 100 से 120 बार लगातार दबाव देते रहें। उन्होंने कृत्रिम
श्वास देने के बारे में भी प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री मुस्तफा अली जैदी श्री
सिसोदिया एवं यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
जयपुर ट्रेफिक पुलिस द्वारा प्रशिक्षण शिविर दुर्लभजी हॉस्पिटल
(Visited 19 times, 1 visits today)