उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अजमेर में आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण दिया कुमारी ने आँगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को किया प्यार दुलार जयपुर 27 फरवरी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को अजमेर के भुणा बाय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र तथा लोहा खान, परियोजना अजमेर शहर के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को खूब प्यार दुलार किया।दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचकर वहां नन्हें मुन्नों के साथ समय बिताया। उन्होंने बच्चों से रोचक बातचीत की और उन्हें खूब प्यार दुलार भी किया। बच्चे भी उप मुख्यमंत्री को अपने बीच आने पर बहुत खुश दिखाई दिए।
(Visited 125 times, 1 visits today)