श्री अमरापुर दरबार के संतों ने दिया 108 बच्चों को आशीर्वाद। जनेऊ संस्कार संपन्न।

Listen to this article

पूज्य सिंधी पंचायत सिमिती, प्रताप नगर , सांगानेर द्वारा आयोजित आज 26 फरवरी सोमवार 101 बच्चों का सामूहिक जनेऊ संस्कार, संपन्न हुआ। जिसमे पूज्यनीय श्री अमरापुर दरबार के संतो द्वारा 108 बच्चों को प्रखर प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया गया।पंडित विजेंदर ने विधि विधान से बच्चों धारण कराए जनेऊ संस्कार। कार्यकर्म में देवानंद कोरजानी सहित अनेक गणमाय लोग उपस्थित हुए।

(Visited 92 times, 1 visits today)