भगवान श्री झूलेलाल मंदिर परिसर में हुआ सामान्य ज्ञान का प्रतियोगिता का आयोजन।

Listen to this article

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 07-01-2024 दिन रविवार को भगत शिरोमणि बाबा घीसाराम महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे श्री झूलेलाल वरुण देव की तपोभूमि पावन नंगली धाम, साँप की नंगली, सोहना,गुरुग्राम (हरियाणा) पर G.K Competition (सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता) का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों को तीन ग्रूपो मे बांटा गया जिसमे कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों को Group-1 मे कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को Group-ll मे तथा कक्षा 9 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को Group-lll मे रखा गया था जिसमे लगभग मे 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 16-01-2024 को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा व 16-01-2024 दिन मंगलवार को भगत शिरोमणि बाबा घीसाराम जी महाराज की छठी पुण्यतिथि (निर्वाण पर्व ) के उपलक्ष्य मे मेला, भंडारे व भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है अतः सभी भक्तजनों से विनम्र निवेदन है सभी 16-01-2024 दिन मंगलवार को श्री झूलेलाल वरुण देव की तपोभूमि पावन नंगली धाम पर भंडारे मे पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये निवेदक समस्त भक्तजन व ग्रामवासी साँप की नंगली, सोहना, गुरुग्राम, हरियाणा।

(Visited 247 times, 1 visits today)