आज श्री झूलेलाल वरुण देव की तपोभूमि पावन नंगली धाम पर ठकुर साईं मोहन लाल जी (नागपुर ) से अपनी संगत के साथ पहुंचे तपोभूमि पहुँचकर उन्होंने बाबा के दरबार मे माथा टेक कर तपोभूमि के गद्दीश्वर लोकेश भगत जी को शॉल भैंट करके मान सम्मान किया तपोभूमि के सेवकों द्वारा साईं मोहन लाल जी को पुष्प मला पहनाकर व शॉल भैंट करके उनका स्वागत और मान सम्मान किया तत्पश्चात साईं मोहन लाल जी द्वारा बहिराणा साहिब की विधिवत स्थापना की गयी उसके बाद आरती, पल्लव करके बाबा को भोग लगाया व प्रसाद वितरण किया गया उसके बाद भगवान झूलेलाल जी का अष्टक गाकर बहिराणा साहिब का का जल मे विशर्जन किया गया व बाबा झूलेलाल जी के भजन गाकर बाबा का गुणगान किया गया साईं मोहन लाल जी तपोभूमि के दर्शन करके काफ़ी उत्साहित हुए और उन्होंने बाबा झूलेलाल जी से सभी भक्तो की मनोकामना पूरी करने के लिए बाबा से अरदास भी की और कहा कि वो अब श्री झूलेलाल वरुण देव की तपोभूमि पर वो अपनी संगत को लेकर आते रहेंगे।
भगवान श्री झूलेलाल वरुण देव भूमि के ठाकुर साई मोहनलाल जी नागपुर वाले ने किया दर्शन।
(Visited 770 times, 1 visits today)