सांगानेर का जल्द होगा विकास राजस्थान मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का किया स्वागत मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया व्यापार महासंघ सांगानेर के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। व्यापार महासंघ के पदाधिकारीगणों ने मुख्यमंत्री को राजस्थानी साफा पहनाकर और बुके भेंट कर सम्मान किया पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को हार्दिक शुभकामनाएं दी और सांगानेर का समुचित विकास करने का आग्रह किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को जल्द ही विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान व्यापार महासंघ सांगानेर के अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर के अध्यक्ष उत्तमचंद चंद बच्चानी, उपाध्यक्ष रामजीलाल शर्मा,संगठन मंत्री मनोज कुमार टेलानी मन्नू पान वाले सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर सांगानेर व्यापार महासंघ के पदाधिकारीयों ने करी मुख्यमंत्री से मुलाकात।
(Visited 191 times, 1 visits today)