जयपुर, 22 नवंबर। विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में बुधवार को मंडल विद्याधर नगर के वॉर्ड-5 में जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी और संगठन मंत्री बिहार झारखंड नगेन्द्र शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि जयपुर की बेटी को आप सबसे पूरा समर्थन मिलेगा। पार्टी ने मुझे दस साल अलग-अलग इलाकों से चुनाव में उतारा और अब दस साल बाद मेरे घर जयपुर से टिकट दिया है। आज कांग्रेस राज में राजस्थान बलात्कार की राजधानी बन गया है। इन्हें वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। 19 बार रीट के पेपर लीक हुए। राजस्थान सबसे ज्यादा मंहगा प्रदेश है, पेट्रोल डीजल भी यहां सबसे मंहगा है। ऐसी सरकार को हम सब को मिलकर उखाड़ फैंकना है। दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर निधाना साधते हुए कहा कि जितना तुष्टिकरण राजस्थान में हुआ है, उतना कही नहीं हुआ। क्या फायदा ऐसी सरकार का जो सनातन का ध्यान नहीं रख सकती। कांग्रेस का कुशासन, भ्रष्टाचार, और सनातन के अपमान को हम सब जानते हैं। अब हमें डबल इंजन की सरकार बनानी है।
वहीं दीया कुमारी के समर्थन में मनोज तिवारी ने जनता में जोश भरते हुए अपने अंदाज में कहा विद्याधर नगर में आज कुंभ लागल बा। उन्होंने कहा दीया कुमारी के पिता जी सेना में ब्रिगेडियर थे और 1971 में जब लड़ाई हुई तो जैसे मोदीजी ने सर्जिकल स्ट्राइक की वैसे ही उन्होंने भी पाकिस्तान में घुस के दुश्मनों को मारा था। ये जयपुर की बेटी नया इतिहास रचने वाली है।कार्यक्रम के दौरान पवन सैनी प्रत्याशी विद्याधर नगर ने भाजपा जाइन की। इससे पूर्व, दीया कुमारी ने बुधवार को नांगल मंडल के वार्ड 19 में जनसंवाद के साथ जनसंपर्क की शुरूआत की। उन्होंने जनता से सार्थक और सुखद संवाद के बाद कहा कि क्षेत्रवासियों का यह आशीर्वाद और विश्वास ही मेरी पूंजी है, जो जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने में मुझे प्रेरणा देता है। इसके पश्चात, दीया कुमारी ने भगवान बलराम गौड़ सब्जी मंडी बढ़ारणा में आयोजित जनसभा में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं आज यहां उपस्थित जनता-जनार्दन के स्नेह और समर्थन से अभिभूत हूं। लोगों से निरंतर मिल रहा आशीर्वाद क्षेत्र में ‘कमल’ खिलाने के मेरे संकल्प को और मजबूत कर रहा है। वे मुरलीपुरा मंडल के वार्ड 17 में आयोजित जनसभा में भी सम्मिलित हुईं और जनता से क्षेत्र के विकास और बेहतर भविष्य पर संवाद किया। दीया कुमारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया। दीया कुमारी ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि इन पांच वर्षों में जिस प्रकार कांग्रेस सरकार की महिलाओं के प्रति मानसिकता और बर्ताव रहा है, प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार और अपराधों के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। हमें एक महिला होने के नाते ऐसी सरकार के खिलाफ खड़े होने की आवश्यकता है।विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के समाज भवन में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में दीया कुमारी की मौजूदगी में किसान कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और विद्याधर नगर के वर्तमान ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री विशाल माथुर और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा परिवार में शामिल हुए। इस अवसर पर नवागंतुक परिवार जनों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया। इसी प्रकार दीया कुमारी मंडल मुरलीपुरा के वार्ड 17 में जनसभा, मंडल नांगल में वार्ड 14 में अनुसूचित मोर्चा द्वारा जनसभा और झोटवाड़ा स्थित हनुमान वाटिका में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के स्वागत समारोह में भी शामिल हुईं।
दिया कुमारी की सभा में उमड़ा जन सैलाब।
(Visited 21 times, 1 visits today)