सिविल लाइंस में रिकार्ड विकास कार्य, 24 घंटे जनसेवा में हाजिर, जनता का मिल रहा है अपार समर्थन यही मेरी पूंजी- खाचरियावास जयपुर 22 नवंबर, कैबिनेट मंत्री एवं सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास का जनसंपर्क जोर-शोर से चल रहा है। आज उन्होंने फुटलिया बाग, सिद्धार्थ नगर, जमुना डेयरी, गायत्री नगर, धर्म पार्क अशोक नगर, हनुमान पथ, श्याम नगर, जाटावत कॉलोनी, सेंन कॉलोनी, बाल्मीकि बस्ती, कमला नेहरू नगर, हसनपुरा, मजदूर नगर, शांति नगर, अशोकपुरा एवं सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर में जगह-जगह जनसंपर्क कर विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। खाचरियावास ने कहा कि उन्होंने कोरोना काल में जब सब जगह लॉकडाउन था उस वक्त जन सेवा करके हजारों लोगों को राहत दिलाने में सहायता की है। ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर, कोरोना से पीड़ित मरीजों को अस्पतालों में दाखिला आदि कोरोना काल में जन सेवा में कहीं कमी नहीं रखी। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में हुए रिकार्ड विकास कार्यों के चलते जनता का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। विभिन्न समाजों, विकास समितियां, व्यापार मंडलों का लगातार उन्हें समर्थन प्राप्त हो रहा है। एक विधायक के रूप में उन्होंने जो रिकार्ड विकास कार्य सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में करवाए हैं इसीलिए विभिन्न समाजों का उन्हें सहयोग एवं आशीर्वाद मिल रहा है और आगे भी विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा।
आज उन्होंने सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर में विशाल जनसभा को संबोधित किया, वहां उपस्थित बड़ी संख्या में नागरिकों ने हाथ उठाकर खाचरियावास को आने वाले चुनाव में वोट देकर सिविल लाइन से विजय दिलाने का विश्वास दिलाया।
24 घंटे जनसेवा में हाजिर हूं। प्रताप सिंह खाचरियावास
(Visited 11 times, 1 visits today)