मातृशक्ति के साथ किया जोरदार जनसंपर्क। डॉ संजय बियानी

Listen to this article

महिला समर्थकों ने उजागर किए विकास के संकल्प जयपुर, 20 नवंबर। विद्याधर नगर विधानसभा से आम आदमी प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने भव्य रैली का आयोजन किया । रैली में सदस्यों और समर्थको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं आप पार्टी को सपोर्ट करने और रैली को और खास बनाने के लिए महिलाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होनें सभी लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित किए व जोश के साथ रैली में आम आदमी की स्थिति को बताते हुए आप पार्टी के विकास के संकल्प को उजागर किया।रैली का शुभारंभ निवास स्थान सी 1, सी 2 से खेतान हॉस्पिटल ,प्रताप नगर चौराहा, मुरलीपुरा केडिया पैलेस से बुडानिया चौराहा, मैजर योगेश अग्रवाल मार्ग से नाडी का फाटक , दादी का फाटक फ्लाई ओवर से निवारू पुलिया लक्ष्मी नगर होते हुए शालीमार चौराहा , गोल्डन बैकरी ,श्री शिव हनुमान मंदिर ,ब्लॉक ऑफिस संजय नगर के सामने से जोशी मार्ग , कांटा चौराहा , लता सर्कील से होते हुए प्रधान कार्यालय अम्बाबाड़ी से बियानी गर्ल्स कॉलेज के प्रारगण में समाप्त हुई।रैली के दौरान डॉ.संजय बियानी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसका शासन जिस भी राज्य में रहता है वहां सिर्फ विकास के कार्य होते है , इस पार्टी में भष्ट्राचार और अपराधों पर लगाम लगाई जाती है व युवाओं को बेहतर शिक्षा व नौकरी मिलती है, आज केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली और पंजाब का चहुमुखी विकास हुआ है। मैं आप सभी से बस यह अनुरोध करना चाहता हुं कि आप सभी मुझे एक मौका दिजिए जिससे मैं जाति धर्म से ऊपर उठकर आम आदमी पार्टी के हाथों को मजबूत कर सकूं। आप सभी भाजपा और कांग्रेस से हटकर परिवर्तन को चुने और किसी भी पार्टी के भ्रम में न आकर एक योग्य प्रत्याशी को वोट दें। मैं आपको विश्वास दिलाता हुं कि सदैव आपके सुख दुख में आपका सारथी बनुंगा व क्षेत्र को विकसित कर अपना कर्तव्य निभाउंगा।

(Visited 44 times, 1 visits today)