रैली के जरिए डॉ. संजय बियानी ने किया जन-सम्पर्क जयपुर, 19 नवंबर। विधानसभा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है सभी प्रत्याशी अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क के लिए अपना सारा जोर जनसंपर्क में लगा रहे है। इसी कड़ी में विद्याधर नगर क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने 19 नवम्बर को भव्य रैली का आयोजन किया। जिसमें पार्टी के सदस्यो और समर्थको ने गर्मजोशी से हिस्सा लिया। वहीं आप पार्टी को सपोर्ट करने और रैली को और खास बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (दिल्ली) स्टार प्रचारक कृष्ण कुमार और सुभाष शुक्ला ने शिरकत की और जनता के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की भावना, उद्देश्यों और कर्तव्यों से जनता को अवगत करवाया।इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता को एक शिक्षित, सभ्य, सक्षम व पारदर्शी प्रत्याशी को चुनने के साथ ही मतदान के लिए जागरूक करना रहा। रैली में चुनाव में मतदान के लिए जागरूक करने हेतु महिलाओं ने भी उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया।रैली का शुभारंभ निवास स्थान सी 1, सी 2 से प्रधान कार्यालय होते हुए झोटवाड़ा पुलिया, खातीपुरा पुलिया, खिरनी फाटक, गणेश मंदिर, कांटा चौराहा, संजय नगर, झोटवाड़ा ब्लॉक ऑफिस, शालीमार चौराहा, कमानी फेक्ट्री, दादी का फाटक, आर्य नगर जमनापुरी, प्रताप नगर चौराहा, खेतान हॉस्पिटल से बियानी गर्ल्स कॉलेज के प्रारगण में समाप्त हुई।रैली के दौरान डॉ.संजय बियानी जनता से रूबरू हुए और उन्होने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब जनता, दूसरी सरकारों से ऊब चुकी है और उन्हें विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी के ऊपर ही भरोसा है, आम आदमी पार्टी एक सच्ची और ईमानदार पार्टी होने के नाते विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेगी और सभी के हित में कार्य करेंगी ,हमें पूरा विश्वास है कि इस बार जनता हमारा पूरा साथ देगी। मैं अपने क्षेत्र में मॉर्डन स्कूल , मोहल्ला क्लिनिक, महिला सशक्तिकरण , बिजली, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा व शानदार इंडस्ट्री व एम्प्लॉयमेंट के लिए कार्य करना चाहता हूं और अपने क्षेत्र के साथ राज्य का विकास करना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि इस बार जनता सभी पहलुओ को देखते हुए सही सरकार का चुनाव करेगी और मतदान के लिए आगे आएगी।
आम आदमी पार्टी के डॉ संजय बियानी का जनसंपर्क।
(Visited 16 times, 1 visits today)