जन आशीर्वाद यात्रा के बाद दिवाली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Listen to this article


जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा से आम आदमी प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने 18 नवंबर को भव्य जन आशीर्वाद यात्रा के बाद दिवाली स्नेह मिलन समारोह में मीडिया को सम्बोधित किया।समारोह में सभी मीडिया चैनलों से 60 से अधिक पत्रकारों ने शिरकत की । वहीं उन्होनें डॉ. संजय बियानी से पार्टी से जुड़े सवाल किए।जनसम्पर्क यात्रा व मीडिया समारोह का उद्देश्य जनता को आम आदमी पार्टी के बारे में और विस्तार बताना व पार्टी को चुनने के लिए उसकी योजनाएं और गांरटी से अवगत करना है। इस मौके को और भी खास बनाने के लिए राजस्थान के आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने जन यात्रा व मीडिया के समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होनें न केवल लोगों से बातचीत की बल्कि केजरीवाल और भगवंत मान की गांरटीयों के बारे में भी लोगों को बताया ।यह रैली निवास स्थान सी 1 सी 2 से प्रारम्भ होकर नेशनल हैंडलूम से होकर,उत्सव भवन ,विद्याधर नगर थाना , विद्याधर नगर स्टेडियम , परशुराम सर्किल पेट्रोल पंप से अंदर रोड नं. 2,5,9 , 32 दुकान चौराहा , रोड न. 16 जेसल्या मोड़, मैन मार्केट रोड नं.17, सरकारी स्कूल तिराहा , बीएसएनएल रोड़, 14 नं. भगवानदास सब्जी मंडी, जोड़ला सीकर रोड़, 14 नं. पुलिया से अल्का सिनेमा होते हुए बियानी कॉलेज प्रांगण में पुन: पहुंचकर समाप्त हुई। मौके पर डॉ. संजय बियानी ने सभी मीडिया से आए पत्रकारों का सम्मान करते हुए उनसे कहा कि मैं डॉ. संजय बियानी आप सभी से निवेदन करता हुं की आप सभी मेरा समर्थन करें और जनता तक मेरी बात को पहुचांए। क्योंकि मैंने जनता की वास्तिवक स्थिति का डोर टु डोर जाकर पता लगाया है और मैं यह चाहता हुं कि उनकी सभी मुलभुत जरूरतों को पूरा कर क्षेत्र का विकास करूं। इसी दौरान उन्होनें सभी को अपनी गांरटीयों के बारे में बताया। साथ ही उन्होनें कहा कि मेरा मुख्य एजेंडा है विकास ,अच्छे हॉस्पिटल , बेहतर एजुकेशन ,शानदार इंडस्ट्री , शानदार एम्प्लॉयमेंट और जहा तक धर्म का सवाल है मैं कहना चाहूंगा में भी बहुत धार्मिक हूं ,और धर्म वो है जिसे हम धारण करते है।

(Visited 10 times, 1 visits today)