त्रिवेणी धाम, शाहपुरा में श्री सीताराम महायज्ञ अनुष्ठान में श्री अमरापुर स्थान के संतो ने भी दी यज्ञ में आहुतियां संतो का हुआ समागम जयपुर:- शाहपुरा, त्रिवेणी धाम में चल रहे सप्तदिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ अनुष्ठान में रविवार को पूजनीय श्री अमरापुर दरबार जयपुर के संत मोनू राम महाराज, संत नवीन जी, संत हरीश जी आदि संत महात्माओं ने यज्ञ में आहुतियां दी ! त्रिवेणी धाम के महंत जी महाराज सहित अनेक संतो का समागम हुआ एवम विशाल भंडारा महाप्रसाद का आयोजन हुआ ! आज वहां लाखो भक्तो ने यज्ञ में आहुतियां दी !
(Visited 9 times, 1 visits today)