सांगानेर में पुष्पेंद्र भारद्वाज का दमदार नामांकन

Listen to this article

सांगानेर में पुष्पेंद्र भारद्वाज का दमदार नामांकन जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। इससे पहले भारद्वाज ने कार्यालय पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की समर्थकों और परिवार सहित कार्यालय में पूजा अर्चना की। नामांकन रैली से पहले सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। फिर नामांकन पत्र की विधिवत पूजा अर्चना की गई विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि जनता को ईश्वर मानकर पूजा की है, इन चुनावों में विजयी बनाकर मुझ पर और मेरे परिवार पर उपकार करें। मैं झोली फैला कर आपसे विजय का आशीर्वाद मांगता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि चुनाव जीतने के बाद जनता जनार्दन के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। जनता को किसी भी काम के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।दमदार रोड शो इसके बाद विशाल जन समूह में रैली के रूप में लगभग 5 किलोमीटर लम्बा गाड़ियों का काफिला लेकर पुष्पेंद्र भारद्वाज SDM कार्यलय के लिए नामांकन भरने निकले। इस बीच विभिन्न स्थानों पर जगह जगह भारद्वाज ला स्वागत किया गया 4 जगह JCB से फूलों की वर्षा की गयी। जगह जगह व्यापारियों ने उन्हें माला पहना कर साफा उढ़ाकर सम्मान दिया। सांगानेर में पहली बार कांग्रेस इतनी मजबूत दिख रही है कि कोई और विपक्ष का उम्मीदवार इस जन समर्थन के आस-पास भी नहीं नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि भारद्वाज की 5 साल की जमीनी सक्रियता इस जनसमर्थन का कारण है।

(Visited 7 times, 1 visits today)