जयपुर 3 अक्टूबर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में पांच सुलभ शौचालय का उद्घाटन किया।सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के नंदपुरी, रेलवे स्टेशन, खासा कोठी, सिंधी कैंप एवं जनाना अस्पताल में जनता की मांग को देखते हुए आधुनिक सुलभ शौचालय बनाकर जनता को समर्पित किए गए।
खाचरियावास ने कहा कि पीने का पानी और शौचालय सभी सार्वजनिक स्थानों पर अति आवश्यक है इसीलिए राजधानी जयपुर में जनता की मांग को देखते हुए सैकड़ो सुलभ शौचालय सभी मुख्य बाजारों और सार्वजनिक स्थान पर बनाए गए हैं।
खाचरियावास ने इस अवसर पर नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार शुरुआती ढाई वर्षो तक कोरोना के कारण जनता की सेवा में समर्पित रही लेकिन उसे दौरान भी विकास कार्य नहीं रोक गए। इन पांच सुलभ शौचालय में डेढ़ करोड़ रुपए राज्य सरकार ने खर्च किए हैं, शौचायलयों की बड़ी बात यह है कि 24 घंटे इनकी साफ-सफाई के लिए कर्मचारी रहेंगे, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इन शौचालय पर सुरक्षा गार्ड भी नियुक्त किया गया है जो उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करेगा। खाचरियावास ने लोगों से अपील की कहीं भी आधुनिक सुलभ शौचालय कीउनके क्षेत्र में आवश्यकता हो तो वह संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मंत्री खाचरियावास, पार्षद- आरिफ खान,रेनू सैनी,नरेंद्र मार्वल, दौलत सैनी, अश्विनी अजमेरा, राजकुमार शर्मा उपस्थित थे।
मंत्री खाचरियावास ने पांच सुलभ शौचालय जनता को किये समर्पित
(Visited 20 times, 1 visits today)