जयपुर में जल्द दिखाई जाएगी सिंधी
फिल्म वरदान 2

Listen to this article


जयपुर में आज भगवान श्री झूलेलाल मंदिर सेक्टर 5 जवाहर नगर जयपुर में सिंधी समाज द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोहन सोनी रहे। मीटिंग का आयोजन केबीसी ग्रुप के तरुण मेठवानी एवं कन्हैया लाल मेठवानी के द्वारा किया गया। जिसमें अनेको सिंधी पंचायतों के मुखी गणों ने भाग लिया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मोहन सोनी को परंपरागत तरीके से पखर माला एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात सिंधी बोली को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सभी गणमान्य लोगों ने अपनी अपनी राय साझा की। मुख्य अतिथि मोहन सोनी ने कहा कि जल्द ही जयपुर शहर में दिखाई जाएगी सिंधी फिल्म वरदान 2 जिसको देखने से युवा पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा समझने को मिलेगा और मैं कोशिश करूंगा कि जल्द से जल्द इस फिल्म को जयपुर के सभी सिंधी समाज के लोगों को दिखाई जाए जिससे कि समाज में जागरूकता आऐ। इस मौके पर मीटिंग के आयोजन करता केबीसी ग्रुप के तरुण मेठवानी कन्हैया लाल मेठवानी मनोहर राजानी हरीश असरानी सहित कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित।

(Visited 73 times, 1 visits today)