सवाई माधोपुर 13 सितंबर। पैसे के लेन-देन को लेकर थाना मानटाउन क्षेत्र में युवक का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती के मामले में थाना पुलिस की टीम ने मुख्य सूत्रधार कानजी उर्फ कृष्ण अवतार मीणा पुत्र गंगा लहरी निवासी गंभीरा को कोटा के थाना रेलवे कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी हर्षवर्धन ने बताया कि 9 अगस्त को बजरिया इलाले से मोहित मीणा, कानजी मीना, जसकरण मीना और एक अन्य व्यक्ति थाना कोतवाली क्षेत्र के धमूण कला निवासी राम सिंह से मारपीट कर स्कॉर्पियो में अगवा कर ले गए और छोड़ने की एवज में परिजनों से 20 लख रुपए की मांग की। अपहरण की सूचना पर संपूर्ण जिले में नाकाबंदी करवाई गई। नामजद आरोपियों के घरों पर दबिश दी गई। पुलिस दबाव को देखकर बदमाश अपह्रत राम सिंह को छोड़कर भाग गए। एसपी अग्रवाल ने बताया कि बदमशीन की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व सीओ दीपक खंडेलवाल के निर्देशन और एसएचओ राधा रमन गुप्ता के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर कोटा के रेलवे कॉलोनी में रह रहे आरोपों को स्थानीय पुलिस की सहयोग से गिरफ्तार किया गया।अपहरण का कारण पुलिस जांच में सामने आया कि बामनवास निवासी जग बहादुर अपह्रत राम सिंह गुर्जर की कार किराए पर लेकर जाता था। जंगबहादुर ने आरोपी कानजी के पिता गंगा लहरी और उसके रिश्तेदार कमले से 25 लाख रुपए ले रखे थे। जब बहादुर ने पैसे नहीं दिए तो गंगा लहरी और कमलेश ने गारंटी के तौर पर राम सिंह गुर्जर से स्टांप पर लिखापढ़ी की थी। 9 अगस्त को राम सिंह ने पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने प्लान बनाकर बजरिया से उसका अपहरण कर लिया।
अपहरण कर 20 लाख की फिरौती के मामले में मुख्य सूत्रधार गिरफ्तार
(Visited 12 times, 1 visits today)