सुरेश कुमार सैनी और वेद प्रकाश गर्ग ने जल संसाधन विभाग मे सेवा कार्य, हुए सेवानिवृत

Listen to this article


जयपुर 31 अगस्त 2023 सुरेश कुमार सैनी सहायक लेखा अधिकारी प्रथम व वेद प्रकाश गर्ग अधिशासी अभियंता जल संसाधन विभाग जयपुर आईडी & आर( अन्वेषण रूपांकन एवं अनुसंधान) जयपुर से आज हुए रिटायर सेवानिवृत्ति समारोह में रवि सोलंकी मुख्य अभियंता SWRPD राज्य जल संसाधन आयोजन विभाग ने अध्यक्षता करते हुए संबोधित किया कि भले ही सेवा कार्य से सेवानिवृत हो रहे हैं किंतु सदैव कार्यरत रहे निरंतर कार्य करते रहें कार्य से ही ऊर्जावान रहते हैं सुरेश कुमार सैनी ने अपने सेवानिवृत्ति पर संबोधन में कहा की सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए अपने कर्म क्षेत्र को पूरा करना चाहिए वहीं वेद प्रकाश गर्ग ने हमेशा कर्म करते हुए कभी अपने आप में अहम भाव को हावी नहीं होने दिया बहुत ही सरल तरीके से अपने कर्म को पूरा करते हुए सब के साथ प्रसन्नता से अपना कार्यकाल को पूरा किया दोनों ही महानुभव अपनी सरल जिंदगी व कर्तव्य निष्ठा के कारण पूरे कार्यकाल में सबके चाहते रहे जिसका प्रभाव विदाई समारोह में स्पष्ट नजर आया सभी सहकर्मियों ने माला पहनकर दोनों को विभाग से ससम्मान सेवानिवृत्ति विदाई दी अंत में मनीष परिहार निदेशक ने सभी का व दोनों के घर से पधारे हुए परिवार जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

(Visited 19 times, 1 visits today)