जयपुर,1 सितम्बर। मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रारम्भ मिशन 2030 अभियान के सम्बंध में पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को प्रदेश के समस्त जिलों के सीएलजी सदस्यों और सुरक्षा सखियों के साथ वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया।गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश के बहुमुखी विकास, प्रदेशवासियों की खुशी और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग से संबंधित विजन दस्तावेज 2023 का प्रारूप तैयार किया जा रहा है।प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार ने पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के साथ ही आमजन के सुझावों को शामिल कर प्रदेशवासियों की अपेक्षाओं के अनुरूप गृह विभाग का मिशन 2030 दस्तावेज तैयार करने पर बल दिया।महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा है कि मिशन 2030 के तहत आमजन के व्यापक सुझाव शामिल कर राजस्थान पुलिस का प्रभावी और मानवीय चेहरा प्रस्तुत किया जायेगा। भविष्य के राजस्थान को अपराधमुक्त बनाने के साथ ही पुलिस को प्रोम्प्ट व पब्लिक फ्रेंडली बनाने के प्रयास किये जायेंगे।
डीजीपी साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं समस्त जिलों के सीएलजी सदस्यों और सुरक्षा सखियों से मिशन 2030 के लिये अपने सुझाव भिजवाने का आग्रह किया।आईजी प्रफुल्ल कुमार ने प्रदेश के वर्तमान पुलिस प्रशासन एवं पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों व उपलब्धियों की जानकारी दी।इस अवसर पर एडीजी संजय अग्रवाल, वी के सिंह व संजीब नार्जरी आईजी राजेश मीणा व गौरव श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
राजस्थान मिशन 2030 पुलिस मुख्यालय से वर्चुअल जुड़े सीएलजी सदस्य और सुरक्षा सखी
(Visited 31 times, 1 visits today)