श्री श्याम कारे कारे नैन दुलारे भजनामृत ग्रुप के तत्वावधान में श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया

Listen to this article

*श्री श्याम कारे कारे नैन दुलारे भजनामृत ग्रुप के तत्वावधान में श्री श्याम भजन संध्या तरुण मंगलानी के जन्म दिवस के उपलक्ष में श्री श्याम झूला महोत्सव एवं भजन संध्या आयोजित की गई, श्री श्याम कारे कारे नैन दुलारे भजनामृत ग्रुप के संस्थापक अमित खण्डेलवाल ने बताया कि कीर्तन राम नगर कॉलोनी सब्जी मंडी के अंदर आयोजित किया गया,
जिसमें बाबा का अलौकिक श्रृंगार, झूले में श्री श्याम दरबार सजाया गया, सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई, सभी भक्तों ने बाबा के भजनों का खूब आनंद उठाया,और कॉलोनी वालों ने बड़े उत्साह से पहली बार कॉलोनी में इतना प्यारा दरबार और भव्य भजन संध्या का होना बताया|
कार्यक्रम में किशोर कुमार मंगानी, मीरा मंगानी, जयसिंह पुरा खोर थाना एसएचओ सतपाल यादव, युवा जागृति संगठन अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी, जयसिंह पुरा खोर सिंधी विकास समिति अध्यक्ष करन अलवानी, समाजसेवी रिया लोकवानी, संयुक्त विकास समिति अध्यक्ष जयपाल सिंह वधावन, गोविंदा तनवानी, दिनेश विजयवर्गीय, हिना मंगानी, हीरा सोनी, मनीष नरवानी,हरीश सोनी, राजेश सोनी,राहुल लोकवानी, तुषार मंगानी, रवि सोनी, तिलक राज लोकवानी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे

(Visited 10 times, 1 visits today)