दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट के दो अपराधी गिरफ्तार।

Listen to this article

राजसमंद 11 अगस्त। सदर बाजार कुंवारिया के पास सप्ताह भर पहले बुजुर्ग महिला के साथ दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी रमेश गाडरी पुत्र नाथू लाल (27) निवासी लापस्या थाना कुंवारिया एवं राहुल मोची पुत्र राजेश (23) निवासी मोची मोहल्ला थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ को भीलवाड़ा जिले से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 2 अक्टूबर की दोपहर कुंवारिया निवासी 60 वर्षीय महिला लादी बाई हल्दी पिसाने चक्की पर जा रही थी। रास्ते में बाइक पर आए दो युवक गले में पहने ढाई तोले सोने की चेन खींच कर भाग गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा, सीओ रुद्र प्रताप शर्मा के सुपरविजन व एसएचओ देवेंद्र सिंह देवल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर आने-जाने के संभावित स्थान का बीटीएस डाटा प्राप्त किया। करीब 300 सीसीटीवी खंगाल बदमाशों के आने जाने वाले रूट को चिन्हित कर उनकी पहचान की। लगातार पीछा कर भीलवाड़ा से आरोपी रमेश गाडरी व राहुल को भीलवाड़ा से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।आरोपी रमेश गाडरी थाना कुंवारिया का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध भीलवाड़ा में 10, राजसमंद 6 और चित्तौड़गढ़ में एक प्रकरण चोरी, लूट, नकबजनी और बलात्कार का दर्ज है। राहुल के विरुद्ध भीलवाड़ा में 8, चित्तौड़गढ़ में 10 तथा राजसमंद में दो प्रकरण चोरी व लूट के दर्ज है।

(Visited 8 times, 1 visits today)