आचार्य सदगुरू टेऊंराम जी महाराज के जन्म दिवस पर अनेक सेवा कार्य।

Listen to this article

जयपुर:- प्रेम प्रकाश पंथ के संप्रदाचार्य अर्चनीय वंदनीय पूजनीय आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के पावन जन्म उत्सव को आज 6 जुलाई को सेवा कार्यों के रूप में मनाया गया। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के पूज्य स्वामी मनोहर लाल जी महाराज ने बताया कि अंग्रेजी तारीख के अनुसार आज 6 जुलाई सन् 1887, संवत 1844 दिन शनिवार को सिंध प्रांत के खंडू शहर में षष्ठी तिथि को फूलवंशी क्षत्रिय कुल मेंआचार्य सदगुरू स्वामी टेऊंराम जी महाराज का प्रातः कालीन वेला में 5.00 बजे माता कृष्णा और पिता चेलाराम के आंगन में जन्म हुआ। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनू राम जी महाराज ने बताया कि जन्म महोत्सव के पावन उपलक्ष पर आज मानसरोवर मांगीयावास में सद्गुरु स्वामी टेऊराम गौशाला में गौमाता को हरा चारा, गुड, फल इत्यादि खिलाया गया , स्वामी टेंऊराम उद्यान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया, श्री अमरापुर स्थान के बाहर निरंतर चल रहे अन्न क्षेत्र पर पुलाव के साथ-साथ मिठाइयां एवं फल वितरित किए गए एवं s.m.s. हॉस्पिटल के बाहर बांगड़ क्षेत्र में मरीजों एवं राहगीरों को प्रसाद के रूप में पुलाव एवं मिठाइयां वितरित की गई।संतो ने बताया कि आचार्य टेऊराम जी महाराज द्वारा भी सेवा के कार्य इसी प्रकार किए जाते थे, उन्हीं के अनुसरण करते हुए, आज देश विदेश में हर स्थान पर प्रेम प्रकाश आश्रम इसी कार्य में निरंतर प्रयास करते हुए चल रहे हैं।
संत नवीन जी ने बताया – संत समाज के साधारक व जीवों के उद्धारक होते है, उनके द्वारा अनेक आध्यात्मिक दोहे, पद, छंद, कविताएं , भजन, रचे गए है ! संत गुरु दास जी ने कहा – सिंधी तारीख के अनुसार 19 जून से 23 जून तक आचार्य श्री जी का 137 वां जन्मोत्सव श्री अमरापुर स्थान जयपुर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था , जिसके अंतर्गत अनन्य प्रकार की सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ! जिसमें देश विदेश से प्रेमी एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया था ! जिन्हें उन पंच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया। प्रथम बार निबंध प्रतियोगिता में देश नहीं विदेशों से भी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतियां श्री अमरापुरा स्थान पर भेजी , गुरु पूर्णिमा के पावन उपलक्ष पर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार देकर सभी को सम्मानित किया गया।
प्रथम पुरस्कार के रुप में मोना लक्ष्मी टिलवानी अजमेर, खैरथल अलवर से जया करमचंदानी, द्वितीय स्थान पर, आगरा से प्रिया नागपाल तृतीय स्थान पर रही, वही सांत्वना पुरस्कार के रुप में भूमिका गांधीधाम, दिशा लखवानी दुबई, नैना सबदानी हैदराबाद, प्रिया बदलानी बीकानेर, पवित्रता ग्वालियर से विजेताओं के रूप में रही।

(Visited 21 times, 1 visits today)