चाकू की नोक पर लूट का आरोपी हिस्ट्रीशीटर 4 घंटे में गिरफ्तार,

Listen to this article

, लूटी गई स्कूटी व एक चाकू बरामद उदयपुर 29 जून। अंबामाता थाना पुलिस ने चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लूटी गई स्कूटी और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी मितुल उर्फ टॉक्सिक पुत्र राजेंद्र निवासी लखारा चौक बाघपुरा को उबेश्वर जी रोड से गिरफ्तार किया गया है। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि बुधवार को पीड़ित पियूष कटारा ने थाना अंबामाता में रिपोर्ट दी की वह और उसके दोस्त होटल से काम खत्म करके रात 3:00 बजे के करीब घर जा रहे थे। ब्रह्मपोल के पास चाकू दिखा कर एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और चाकू की नोक पर स्कूटी छीन कर ले गया। एसएचओ रविन्द्र चारण और उनकी टीम ने अथक प्रयास कर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मात्र 4 घंटे के अंदर तक अज्ञात अभियुक्त का पता लगाया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर के उबेश्वरजी रोड पर होने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख वह भागने लगा। टीम ने पीछा किया तो वह सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसे चोटें आई। आरोपी मितुल उर्फ टॉक्सिक थाना बाघपुरा का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध पूर्व में भी 13 अपराधिक प्रकरण दर्ज हुए है। लूट, मारपीट, पैसे छीनने आदि घटनाएं करने का आदतन है। फिलहाल आरोपी से पुलिस की टीम अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।

(Visited 114 times, 1 visits today)