नन्हे मुन्ने बच्चों ने कंठस्थ कर सदगुरू टेऊंराम चालीसा स्वर में किया पाठ जयपुर :- पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान में नन्हें नन्हें बच्चों ने सदगुरू स्वामी टेऊंराम चालीसा कंठस्थ करके स्वर में पाठ किया नमन लधानी उम्र 6 वर्ष, देवेशी दासवानी उम्र 7 वर्ष, रीमा दासवानी 8 वर्ष की बड़े ही मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया !श्री अमरापुर स्थान जयपुर।
(Visited 61 times, 1 visits today)