सिंधी बाल संस्कार शिविर का समापन समारोह दादी का फाटक जयपुर।

Listen to this article

सिन्धी बाल संस्कार शिविर समापन समारोह हर्षोल्लास से मनाया बच्चो ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां पूज्य सिन्धी पंचायत दादी का फाटक, भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजित बाल संस्कार शिविर सिन्धी भाषा क्लास का आयोजन 21 मई 2023 से 4 जून 2023 तक किया गया। समापन समारोह 11 जून 2023 को सांय 5.00 बजे से श्री कृष्ण पैराडाइज 80 फीट नांगल रोड,बैनाड़ रोड ,झोटवाड़ा ,जयपुर पर किया गया। शिविर में बच्चो को भाषा,संस्कृति ,पारंपरिक नृत्य व खेल का प्रशिक्षण अनुभवी अध्यापकों द्वारा दिया गया। पंचायत अध्यक्ष नानक राम थावानी ने बताया कि दिनांक 11 जून 2023 रविवार को15 दिवसीय शिविर का समापन समारोह सांय 5.15 बजे भगवान श्री झूले लाल ,भारत माता,अमर शहीद हेमू कालाणी की तस्वीर पर पुष्पमाला ,दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर वरिष्ठ जन की उपस्तिथि में प्रथम पूज्य श्री गणेश जी व भगवान श्री झूलेलाल साईं की आरती कर किया गया। चेटीचंड सिंधी मेला समिति अध्यक्ष छब्बल दास नवलानी,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत सचिव जयकिशन सोनी ,भारतीय सिंधु सभा से डॉक्टर कैलाश शिवलानी,हीरा लाल तोलानी,मुरलीपुरा पंचायत अध्यक्ष दादा लोकचंद हरिरामानी,चेयरमैन पार्षद रश्मी राजेंद्र कारोडिया,पंचायत अध्यक्ष नानक राम थावानी व निवारू पंचायत अध्यक्ष भाग चांद साहनी मंचासिन रहे। छोटे छोटे बच्चो ने सिंधी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर ,कविताएं सुनाकर तालिया बटोरी मंच संचालन,पुरस्कार वितरण,अतिथि सम्मान व्यवस्था भूमि कृपलानी ने धर्म दास लखवानी,गोरधन हरचंदानी,सोनिया रामनानी,रुचिका बुलानी,पायल सुखलानी ,हीना व दिलीप भूरानी के सहयोग से किया। मंचासीन वरिष्ठ जन को अंगवस्त्र धारण करा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। पंचायत सचिव दिलीप भूरानी ने बताया कि वरिष्ठ जन द्वारा 10 मई को आयोजित सिंधी भाषा दिवस,बाल संस्कार शिविर प्रतिभागियों,अध्यापिकाओं, बाल संस्कार शिविर में अल्पाहार की सेवा करने वाले ,सहयोगियों,पंचायत के सक्रिय पदाधिकारियों व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो को अंगवस्त्र धारण करा,स्मृति चिन्ह व पुरस्कार प्रदान किए गए। समापन समारोह प्रभारी गोरधन हरचंदानी ने बताया कि समाजसेवी मानसिंह शेखावत, सूबेदार एडवोकेट भवानी सिंह जोधा,बजरंग झा,राम सिंह शेखावत, नेहपाल सिंह शेखावत, इंद्र कुमार थावानी ,मनोज कृपलानी,परशोत्तम नाजवानी,पत्रकार दिलीप गुरबाणी,गणेश यादव,भाऊ खेमचंद टेकचंदानी,अशोक झमटानी,विकास सुखलानी,नारायण दास, वासदेव रूपानी,श्याम चंदानी,हर्ष केसवानी,दीपक ,ठाकुर हरिरामानी ,सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(Visited 77 times, 1 visits today)