शराब है खराब सिंधी शॉर्ट मूवी की शूटिंग हुई कंप्लीट। जानकारी देते हुए निर्माता निर्देशक रमेश भगत श्रीमती रेखा धनकानी ने बताया कि इस फिल्म की समस्त शूटिंग एकमात्र जयपुर राजस्थान में की गई है। यह शॉर्ट मूवी सिंधी भाषा में बनाई गई है। इस शॉर्ट मूवी के माध्यम से एक बहुत ही अच्छा संदेश दिया गया है जोकि आप सभी को बहुत ही पसंद आएगा। इसके अलावा आपको बता दें कि इस में कार्य करने वाले सभी कलाकारों ने अपना रोल बखूबी से निभाया है ।कलाकारों के नाम कुछ इस प्रकार है अर्जुन सचदेवा, कविता सचदेवा, निकिता कलवानी ,प्रकाश देवनानी, योगेश आसवानी, ईश्वर कृपलानी, हेमंत कुमार खटवानी, हरीश सिहाणी, एवं रमेश भगत, तथा कैमरामैन ने आशीष पारीक अपने बेहतरीन हाई क्वालिटी कैमरो के माध्यम से इस फिल्म की शूटिंग को पूर्ण किया। और जल्द ही यह शॉर्ट मूवी शराब है खराब की जाएगी रिलीज।
शराब है खराब सिंधी शॉर्ट मूवी की हुई शूटिंग।
(Visited 166 times, 1 visits today)