श्री वेद माता गायत्री मन्दिर में यज्ञोपवीत संस्कार

Listen to this article

ब्राह्मण बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार संत महंतों ने ब्राह्मण बटुको को कराया जनेऊ धारण भांकरोटा स्थित श्री वेद माता गायत्री मन्दिर में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित किया गया आर्ग दिग्दर्शक संस्था के संस्थापक विजय शंकर पांडे ने बताया कि सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार में 15 ब्राह्मण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार करवाया डा प्रशान्त शर्मा ने प्रातः ग्रह शान्ति की पूजा-अर्चना कराई बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार के लिए मुण्डन, स्नान के पश्चात पंचगव्य प्राशन बटुकों को खीर खिलाई खिलाकर पीले वस्त्र धारण करवाएं शुभ मुहूर्त में बटुकों को हवन में बैठाकर सन्त महन्तों के सान्निध्य में यज्ञोपवीत धारण करा गुरु मंत्र की दीक्षा का आयोजन हुआ इस मौके पर गंगा लहरी के पाठ का आयोजन विद्वान पंडितों के द्वारा किया गया इस मौके पर माता गायत्री की फूलों की आकर्षक झांकी सजाई सुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण जी महाराज काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास जी महाराज प्रवीण बड़े भैया परकोटा गणेश मंदिर के अमित शर्मा चांदी की टकसाल काले हनुमान मंदिर के योगेश शर्मा महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर महाराज गीता गायत्री मंदिर के राजकुमार जी महाराज महानगरटाइम्स के गोपाल शर्मा जी ने आयोजन में शिरकत कर माता गायत्री की महाआरती की आयोजन में पधारे संत महंतों का माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मानित किया इस अवसर पर माता गायत्री के लड्डुओं का भोग लगाकर महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

(Visited 91 times, 1 visits today)