खाई वाली करते दो सटोरिए गिरफ्तार।

Listen to this article

आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली करते दो सटोरिए गिरफ्तार, 8 मोबाइल, एक लैपटॉप और हिसाब की डायरी बरामद दौसा 30 अप्रैल। जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे की खाई वाली करते हुए 2 सटोरियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से आठ मोबाइल, एक लैपटॉप और लाखों रुपए के हिसाब की एक डायरी को जप्त किया है। एसपी संजीव नैन ने बताया कि आरोपी राहुल प्रजापति पुत्र नरेंद्र (33) निवासी नया बाजार थाना दरगाह जिला अजमेर और जतिन पुत्र कनक चंद (50) निवासी पंचशील नगर थाना क्रिश्चियन गंज जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया है। इनके बारे में रविवार को थाना मेहंदीपुर बालाजी की स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना पर एएसपी डॉ लालचंद कायल व सीओ दीपक मीना के सुपरविजन एवं एसएचओ अजीत बड़सरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा कस्बे में स्थित सुखधाम धर्मशाला में आईपीएल T20 क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाई वाली कर रहे इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सट्टे में प्रयुक्त उपकरण जप्त किए हैं।

(Visited 18 times, 1 visits today)