9 दिन पहले नग्न अवस्था में मिली थी लाश पाली 10 अप्रैल। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पोमावा गांव में गोचर भूमि पर 9 दिन पहले नग्न अवस्था में मिली लाश के मामले का थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी भूरा गमेती (20), कालिया उर्फ कालू राम गमेती (19), चुनिया गमेती (24) और पाबू गमेती (22) और तोरणा थाना माण्डवा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया है। तोरणा निवासी दो आरोपी विरमा गमेती और बाबू गमेती फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी गगनदीप सिंह सिंगला ने बताया कि 31 मार्च को थाना सुमेरपुर क्षेत्र के गांव पोमावा की गोचर भूमि में नग्न अवस्था में एक व्यक्ति की लाश पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही एएसपी ब्रजेश सोनी, सीओ रजत विश्नोई और एसएचओ रामेश्वर भाटी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक की पहचान के लिए सभी थानों में फोटो भेजी गई, सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गय दूसरे दिन छापरिया थाना माण्डवा निवासी भूरा गमेती ने लाश की पहचान अपने पुत्र थावरा के रूप में की। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। गांव पोमावा निवासी गोविंद सिंह की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए एसएचओ रामेश्वर भाटी और अनुसंधान अधिकारी एसआई अमराराम मीणा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई। गठित टीम ने आदिवासियों के ठहराव और उदयपुर में मृतक के जानकारों और आस पड़ोस में सभी संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान से इन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया। पूछताछ में सामने आया कि 15 दिन पहले शराब पीने के बाद आरोपी विरमा गमेती और मृतक थावरा गमेती के बीच झगड़ा हुआ था। आरोपी विरमा गमेती रंजिश पाले बैठा था। 30 मार्च को विरमा और उसका साथी कालिया ने शराब पिलाकर थावरा गमेती को पूरे दिन इधर उधर घुमाया। रात को उसे तोरणा निवासी भूरा गमेती के अस्थाई झुपे पर ले गए। जहां भूरा, कालिया, चुनिया, बाबू, पाबू व वीरमा ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, बाद में गला दबाकर गर्दन मरोड़ दी। अगले दिन लाश सुमेरपुर थाना क्षेत्र में पटक कर भाग गये।
सुमेरपुर पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : चार आरोपी गिरफ्तार
(Visited 4 times, 1 visits today)