आज श्री वेद माता गायत्री मन्दिर भांकरोटा में निरंजनी अखाड़ा परिषद की महामण्डलेश्वर मां मन्दाकिनी पुरी जी, महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर जी पधारे धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने वेद माता गायत्री का विधिवत पूजन कराया और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं संवत् 2080 के व्रत पर्व का फोल्डर भेंट किया मां मन्दाकिनी पुरी जी ने विश्वजन कल्याण हेतु गायत्री जी की आराधना की अभी धर्म यात्रा पर जयपुर में पधारी है इसके पश्चात गौ शाला में प्रस्थान किया
(Visited 55 times, 1 visits today)