राधे राधे, 3.3.2023 आंवला एकादशी को प्रातःकाल ठाकुर श्री जी का मंगला झांकी पश्चात पंचामृत अभिषेक किया गया। लाल रंग की जामा पोशाक धारण करवाई गई । एवं विशेष फूलों का श्रृंगार किया गया। राजभोग झांकी में ठाकुर श्री जी को पांच रंग ( लाल , हरा , गुलाबी , पीला , सफेद ) गुलाल अर्पण किया गया । उसके पश्चात राजभोग आरती किया गया । राजभोग आरती पश्चात मंदिर के दक्षिण पश्चिम कोने पर आंवला पूजन किया गया । आंवला पूजन पंचामृत अभिषेक, भोग सेवा , आरती , गुलाल अर्पण किया गया ।
(Visited 37 times, 1 visits today)