राजस्थानी फिल्मों में नजर आएंगे दीपक पडिहार

Listen to this article

राजस्थानी अभिनेता जयपुर सांगानेर के दीपक पडिहार नजर आजाएंगे राजस्थानी फिल्म मुखालाओ में ये फिल्म समाज की कुरीतियों जैसे बेटी बढ़ाओ बाल विवाह ऐसी कुरीतियों पर चोट करती हे जिसके निर्माता निर्देशक और एडिटर नीरज खंडेलवाल जी हे जिन्होंने राजस्थानी फिल्मों को देश ही नहीं अपितु विदेश मैं भी पहचान दिलवाई हे फिल्म के लेखक है हनुमान जी जो आने वाली है 12 फरवरी को राजस्थान के सबसे बड़े OTT STAGE app इस मैं मुख्य भूमिका मैं रहेंगे संतोष सैनी,दीपक पडिहार, राजन पुरी जी ,अल्ताफ खान, सुष्मिता राणा ,आयुषी सुभद्रा ,गोविंद सिंह जी, पिंटू राणावत, सनाय सैनी, हर्षित माथुर। दीपक परिहार ने कई राजस्थानी फिल्म और कई राजस्थानी एल्बम में काम किया है

(Visited 22 times, 1 visits today)