उदयपुर 19 जनवरी। घंटाघर थाना पुलिस ने जगदीश मंदिर के पुजारी को अलग-अलग नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी देने के मामले का खुलासा कर खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के झुथरी निवासी आरोपी विकास उर्फ वीर पटेल पुत्र मोगाराम को गिरफ्तार किया है। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 10 नवंबर 2022 को जगदीश मंदिर के पुजारी साहिल ने थाना घंटाघर में एक रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि 9 नवंबर की रात 11:45 से 12:00 के बीच उसके मोबाइल पर पांच अलग-अलग नंबर से कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकियां दी है, वह व्यक्ति उससे रुपए प्राप्त करना चाहता है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी विकास शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ठाकुर चंद्रशील व सीओ पश्चिम अभिषेक शिवहरे के सुपरविजन एवं थानाधिकारी नरपत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहयोग से आरोपी विकास उर्फ वीर पटेल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। जिसने विदेश से इंटरनेट वॉइस कॉल ऐप के माध्यम से प्रेम प्रसंग के कारण पुजारी को जान से मारने की धमकी देना बताया आरोपी को अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश किया गया।
विदेश से इंटरनेट वॉइस कॉल कर पुजारी को धमकाने के मामले का आरोपी गिरफ्तार
(Visited 8 times, 1 visits today)