जयपुर गणेश जी महाराज की सजी फूल बंगले की झांकी गणेश जी महाराज को लगाया हलवे बड़े का भोग प्रथम पूज्य का भजनों के माध्यम से हुआ गुणगान संत महंतों के सानिध्य में हुई महाआरती जयपुर एंकर नव वर्ष के प्रथम बुधवार को गणेश मंदिरों में पौषबड़े का आयोजन हुआ इसी कड़ी में चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में पंडित राहुल शर्मा के सानिध्य में गणेश जी महाराज को प्रातः पंचामृत से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया की गणेश जी महाराज को फूल बंगले में विराजमान कर हलवे व बड़े का भोग लगाया गया संत महंतों के सानिध्य में गणेश जी महाराज की महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाआरती में शिरकत की और गणेश जी महाराज की पूजा-अर्चना कर देश प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की इस मौके पर श्रद्धालुओं को दोनों प्रसादी वितरण की ख्यातनाम भजन गायकों द्वारा प्रथम पूज्य का गुणगान हुआ इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को बंदरवाल माला से सजाया गया मंदिर में विशेष सजावट की गई मंदिर में पधारे संत महंतों का महंत परिवार की ओर से माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मानित किया
जयपुर परकोटा गणेश मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव
(Visited 5 times, 1 visits today)