आज कुंच्यावाली भांकरोटा जयपुर स्थित प्राचीन वेद माता गायत्री मन्दिर में पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया गायत्री जी का विशेष श्रृंगार कर हलवा, पकौड़ी, पुड़ी सब्जी का भोग लगाया और शहर से आये गढ़ गणेश मन्दिर के गौरव मेहता, महामंडलेश्वर मनोहर दास जी, द्वारकाधीश मन्दिर के महन्त कीर्ति शेखर भट्ट, परकोटा गणेश मन्दिर से अमीत शर्मा, सांई मन्दिर के संजय त्यागी कमलेश शर्मा शामिल हुए पंगत प्रसादी में सैंकड़ों दर्शानिर्थी आये आनन्द लिया धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया मन्दिर द्वारा सरकारी संस्कृत विद्यालय भांकरोटा के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरण किया गया
(Visited 87 times, 1 visits today)