सर्व सिंधी समाज महासभा जयपुर एवं जार ने मिलकर किया अमृतवाणी का पोस्टर विमोचन

Listen to this article

भगवान श्री झूलेलाल साईं नवीन अमृतवाणी का पोस्टर विमोचन जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट परिसर स्थित जार मुख्यालय में सर्व सिंधी समाज महासभा जयपुर व जार पदाधिकारियों एवम मातृशक्ति के द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी की नवीन अमृतवाणी का पोस्टर विमोचन किया गया, जानकारी देते हुए अमृतवाणी के लेखक रमेश भगत ने बताया कि, इस भजन अमृतवाणी को तैयार करने में हमें लगभग 8 महीने लग गए थे, लेखिका एवं लेखक, डॉ रेखा धनकानी एवं रमेश भगत द्वारा लिखी गई, गायक गायिका जयपुर के मशहूर सिंधी गायक साईं गोकुल उदासी एवं रुचिका टी चंदानी के द्वारा गाया गया, म्यूजिक कंपोजिंग महादेव स्टूडियो जयपुर में की गई, वीडियो शूटिंग एवं एडिटिंग आशीष प्रोडक्शन स्टूडियो में की गई, वीडियोग्राफी शूटिंग पैलेस की बात करें तो जयपुर अमरापुर दरबार एवं राजा पार्क सिंधी कॉलोनी के भगवान श्री झूलेलाल मंदिर एवं नगर के भगवान श्री झूलेलाल मंदिर साथ ही सेंटर पार्क एवं आशीष स्टूडियो की शूटिंग की गई, इसके अलावा डॉ रेखा मनीष धनकानी ने बताया कि यह हमारे सिंधी समाज के लिए अति हर्ष का विषय है कि काफी समय बाद सिंधी समाज को एक नवीन भगवान श्री झूलेलाल की अमृतवाणी मिल रही है, मैं आशा करती हूं कि हमारे समाज को यह भजन अमृतवाणी पसंद आएगी । इस मौके पर सर्व सिंधी समाज महासभा जयपुर के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एवं प्रदेश कार्यकारिणी के अधिकारी मैं श्याम कोरानी, सोनिया उधानी,जयप्रकाश बुलचंदानी, रमेश मोटवानी महेश, जार प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा मुकेश मिश्रा सुभाष अग्रवाल दिलनवाज अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित,

(Visited 102 times, 1 visits today)