प्रथम असुचडं मनाया धूमधाम से

Listen to this article


पूज्य सिंधी पंचायत मान्यावास,राधा कृष्णा नगर, मान्यावास में नवनिर्मित पंचायत द्वारा असुचड महोत्सव 2022 मनाया गया
पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चन्द हरपालानी ने बताया इस अवसर पर संरक्षक क्षानदेव आहुजा एवं सांगानेर क्षेत्र के विधायक अशोक लाहोटी कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज सिंधी समाज अध्यक्ष जयप्रकाश बूलचंदानी संतोष धिरबानी सहित गणमान्य लोगों की कार्यक्रम में मौजूदगी रही lसिन्धी समाज ने असुचड महोत्सव को एकता दिवस के रुप में मनाया। पंचायत का प्रथम कार्यक्रम होने की वजह से लोगों में अत्यंत उत्साह और खुशी का माहौल था इस मौके पर अनेक प्रकार की झांकियां ,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों के लिए प्रश्नोत्तर का प्रोग्राम रखा गया इसमें विजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरूप सम्मान पत्र दिए गएlअध्यक्ष एवं कार्यकारिणी प्रकाश चंद हरपलानी, थावरदास चंदानी, आनंद मूलचंदानी, अशोक भोजवानी रमेश अंगनानी, पंडित दिनेश शर्मा,घनश्याम दास हरचंदानी,श्याम विरानी ,योगेश मेवानी सहित सैकड़ों स्थानीय लोग हर्षोल्लास के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुएl

(Visited 35 times, 1 visits today)