जोधपुर में श्री झूलेलाल मार्ग

Listen to this article

यकायक ही आज याद आ गया 18 जुलाई 2017 का वह गौरवमयी दिवस जिस दिन नगर निगम जोधपुर,जिला प्रशासन व राज्य सरकार की अनुमति से प्रथम पुलिया से तीसरा पुलिया होते हुए भट्टी की बावड़ी तिराहे तक मुझ नाचीज के अथक प्रयासों को एक सफलतम मुकाम प्रदान करते हुए “श्री झूलेलाल मार्ग” की पट्टीका लगाने का मेरा नाम से आदेश पत्र मुझे प्राप्त हुआ…तत्पश्चात इष्टदेव श्री झूलेलाल जी के आशीर्वाद से जोधपुर सिंधी समाज के प्रबुद्ध जनों को साथ में लेते हुए विभिन्न पूज्य सिंधी पंचायतो,समितियों,संस्थाओं के पदाधिकारियों के सहयोग व आशीर्वाद से यह पट्टीका प्रथम पुलिया व भट्टी की बावड़ी तिराहे पर स्थापित की गई… आज भी सर फक्र से ऊंचा उठ जाता है जब जोधपुर व जोधपुर के बाहर से आए हुए समाज बंधु इस पट्टीका को देख कर इस कार्य को पूर्ण कर मूर्त रूप देने के लिए मेरी हौसला अफजाई कर समाज सेवा के क्षेत्र में और अधिक सकारात्मक कार्य करने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

(Visited 236 times, 1 visits today)