आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट के धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने संकल्प लिया देश में अधिक से अधिक देवालयों में नवरात्र से पहले संदीप जोशी की रचित ग्रंथ श्री दुर्गा सप्तशती तीन भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत में 575 सचित्र सहीत ग्रंथ देवालयों में जा सके और नवरात्र में ब्राह्मण पाठ कर सके और गोविन्द नगरी के अलावा देश के देवालयों में धार्मिक आस्था रखने वाली आम जन को भी दर्शन लाभ मिल सके इस क्रम में धर्म के प्रचार के लिए उज्जैन, इन्दौर, ओंकारेश्वर के धार्मिक स्थलों में यह ग्रंथ उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया इस धर्म यात्रा में परकोटा गणेश मन्दिर के युवाचार्य अमीत शर्मा एवं नित्यम ने भी मन्दिरों के दर्शन किये और धर्म प्रचार में सहोग किया
यह धर्म यात्रा 15/9/2022 को प्रारंभ की गई थी उज्जैन में हर सिद्धि शक्ति पीठ, महाकाल, इन्दौर में खजराना गणेश मन्दिर के विनित भट्ट, ओंकारेश्वर एवं अखिल भारतीय धर्म संघ की श्री श्री युता श्री कल्याणी ब्रम्ह चारिणी अम्मा, महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी जी आदि धर्म से जुड़े धर्मावलंबियों को इसका महत्व समझाया गया और सभी धार्मिक स्थलों में तीन भाषाओं व 575 सचित्र ग्रंथ भेंट किया गया महाकाल मंदिर में प्रशासनिक अधिकारी श्री गणेश धाकड़ जी ने ग्रंथ का अवलोकन किया एवं अनेक सन्तों से भेंट हुईसभी धार्मिक स्थलों पर नित्यम जोशी 9वर्ष के बाल विद्वान ने दुर्गा सप्तशती पाठ,रुद्र पाठ, गीता पाठ का स्वाध्याय किया
धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे ने लिया संकल्प
(Visited 132 times, 1 visits today)