*राज्य सरकार आगे आकर जैसलमेर बस दुखांतिका की गहन जांच करवाए तथा पीड़ितों को अविलंब मुआवजे का ऐलान करे : अशोक गहलोत*
जोधपुर, 15 अक्टूबर. माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जोधपुर में महात्मा गाँधी अस्पताल में मंगलवार को जैसलमेर में हुए बस हादसे के घायलों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की तथा चिकित्सकों से उनके इलाज की जानकारी ली।
परिजनों से मिलने के पश्चात श्री गहलोत ने बताया कि परिजन परेशान हैं कि उन्हें कोई बताने वाला नहीं है कि डीएनए टेस्ट कब पूरा हो जाएगा और इस बात से वो लोग बहुत आक्रोशित हैं, ” वो मांग कर रहे हैं हमें बॉडी दो हमारी, मालूम नहीं कौन सी बॉडी हमारी है, तो डीएनए टेस्ट से मालूम होगा वो टेस्ट जल्दी होना चाहिए ये उनकी मांग है ” श्री गहलोत ने शोकाकुल परिजनों की मांग के बारे में बताया।
श्री गहलोत ने बताया कि उन्होंने इस हादसे में मुआवजा जारी करने एवं परिजनों से परिवार का बेहतर संपर्क स्थापित करने के संबंध में फोन पर बात की। श्री गहलोत ने जोधपुर प्रशासन के संबंधित अधिकारियों की भी सर्किट हाउस में बैठक ली।
इतना भीषण हादसा क्यों हुआ इसकी जांच की मांग भी पूर्व मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने की है , उन्होंने कहा कि इस हादसे के कारण के बारे में अलग- अलग बातें सामने आ रही हैं तथा कहा कि अगर जांच नहीं करेंगे तो आगे और घटनाएं हो सकती हैं। ” सरकार को आगे आ कर के जांच करवानी चाहिए पूरी परिस्थितियों में कैसी गाड़ी कहाँ से आई, फिटेनस का सेर्टिफिकेट किसने दिया ?ये तमाम बातें मालूम पड़नी चाहिए सरकार को भी ताकि आगे ऐसी घटना न हो ” उन्होंने कहा।
वहीं पीड़ितों को मुआवजे को लेकर श्री गहलोत ने कहा अभी मुआवजे की घोषणा भी नहीं हुई है, पीएम रिलीफ फंड के दो लाख रुपए की घोषणा हुई है और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से अधिक से अधिक रिलीफ पैकेज देने की मांग की ” अविलंब मुख्यमंत्री को चाहिए मैक्सिमम पैकेज क्या हो सकता है , क्यंकि बस में बैठने वाले की गलती नहीं थी , इनको मैक्सिमम मुआवजा मिलना चाहिए ” श्री गहलोत ने कहा।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जीतेन्द्र सिंह, बाड़मेर-जैसलमेर सासंद श्री उम्मेदाराम बेनीवाल एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।